इतिहास-बोध
श्रीगुरुजी (हिंदी)   27-Oct-2017
- श्री माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर (गुरुजी)
इतिहास बताता है कि पिछले बारह सौ वर्षों में बाहर के लोग इस देश पर बार-बार आक्रमण करने के लिए आए और यहाँ की सम्पूर्ण राजसत्ता के स्वामी बन गए। अपने समाज को दासता स्वीकार करनी पड़ी। आक्रमण के फलस्वरूप संपत्ति नष्ट हो गई और दासता के कारण गुणों का लोप हो गया।
साभार - श्री गुरूजी जन्म शताब्दी अंक, विश्व संवाद केन्द्र पत्रिका, लखनऊ. 
---------------------------------------------------